IPL 10: Chris Lynn back in training for KKR ()
कोलकाता, 2 मई (Cricketnmore)। कोलकाता नाइट राइडर्स के आतिशी बल्लेबाज क्रिस लिन जल्द ही मैदान पर दिख सकते हैं। टीम के सदस्य कोलिन डी ग्रांडहोमे ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कोलकाता को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा 10वें संस्करण में अपना अगला मैच राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ खेलना है और मैच से पहले लिन ने टीम के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। लिन नौ अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में चोटिल हो गए थे और तब से मैदान से दूर रहे थे।
मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में लिन के बारे में पूछ जाने पर ग्रांडहोमे ने कहा, "वह जितनी जल्दी हो वापसी की कोशिश में हैं। वह आज हमारे साथ अभ्यास करेंगे।"