साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस, आस्ट्रेलिया महिला टीम की पूर्व कप्तान लिसा स्थालेकर और पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास को रविवार को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। यह समारोह वर्चुअली आयोजित किया गया, जिसमें सुनील गावस्कर, मेल जोंस और शॉन पोलक मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। वहीं वसीम अकरम, ग्रैम स्मिथ और एलिसा हिली ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। इस कार्यक्रम की मेजबानी ऐलन विलकिंस ने की।
कैलिस इस सम्मान को पाने वाले साउथ अफ्रीका के चौथे खिलाड़ी हैं। वहीं, अब्बास पाकिस्तान के छठे खिलाड़ी हैं। उनके अलावा लिसा आस्ट्रेलिया के 27वीं और नौवीं महिला खिलाड़ी हैं। अब तक 93 खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया जा चुका है।
अब्बास एशिया के एकमात्र खिलाड़ी रह चुके हैं, जिनके नाम 100 प्रथम श्रेणी शतक दर्ज हैं। वह वनडे क्रिकेट में लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। साथ ही वह 1983 से 1984 तक 215 दिनों तक दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज रहे थे।