Advertisement

केएल राहुल GT के खिलाफ बना सकते हैं महारिकॉर्ड, कोहली-धोनी समेत भारत के 4 क्रिकेटर कर पाए हैं ऐसा

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के पास रविवार (7 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आईपीएल...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 06, 2024 • 16:43 PM
Advertisement

अंबाती रायडू को पछाड़ने का मौका

राहुल ने आईपीएल में खेले गए 121 मैच की 112 पारियों में 46.26 की औसत से 4256 रन बनाए हैं। अगर वह 93 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अंबाती रायडू को पछाड़कर 12वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। संन्यास ले चुके रायडू के नाम 204 मैच की 187 पारियों में 4348 रन दर्ज हैं।

Trending


टी-20 में 300 छक्के

राहुल अगर 3 छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में अपने 300 छक्के पूरे कर लेंगे। भारत के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा ही भारत के लिए इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। 

धोनी से निकल सकते हैं आगे

आईपीएल में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड राहुल अपने नाम कर सकते हैं। फिलहाल वह एमएस धोनी के साथ इस लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।  आईपीएल में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते हुए राहुल ने 60 पारियों में 24 पचास प्लस स्कोर, वहीं धोनी ने भी 213 पारियों में 24 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।

मौजूदा सीजन की शुरूआत में राहुल का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है। पहले तीन मैच में उनके बल्ले से 3 मैच में 31 की औसत से 93 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। 

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि लखनऊ ने इस सीजन की अच्छी शुरूआत की है। पहले मैच मे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद लखनऊ ने पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात दी है। 
 



Cricket Scorecard

Advertisement