Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हराया, 3-2 से जीती सीरीज

20 जून ,  डरहम,   (CRICKETNMORE) . बारिश से बाधित पांचवें वन डे मुकाबले में जोनाथन बैरस्टोव की बेहतरीन नाबाद पारी की बदौलत मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट ( डकवर्थ लुईस) से हरा दिया। इस जीत के साथ ही

Advertisement
live Score: 5th ODI: ENGvNZ
live Score: 5th ODI: ENGvNZ ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 20, 2015 • 10:04 AM

20 जून ,  डरहम,   (CRICKETNMORE) . बारिश से बाधित पांचवें वन डे मुकाबले में जोनाथन बैरस्टोव की बेहतरीन नाबाद पारी की बदौलत मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट ( डकवर्थ लुईस) से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 3-2 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। न्यूजीलैंड के 283 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की ने 25 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए। बारिश से बाधित मुकाबले में इंग्लैंड के सामनें जीत के लिए 26 ओवर में 192 रन का स्कोर रखा गया था जिसे उसने 1 ओवर बाकी रहते ही हासिल कर लिया।   इंग्लैंड के लिए जीत के हीरो रहे जोनाथन बैरस्टोव ने नाबाद 83 रन की पारी खेली। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 20, 2015 • 10:04 AM

 स्कोरकार्ड : इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड

Trending

टीम अंतिम ग्यारह-

इंग्लैंड: जेसन रॉय , एलेक्स हेल्स , जो रूट , आयन मॉर्गन (Capt) , बेन स्टोक्स , जोनाथन बैरस्टोव (Wkt) , सैम बिल्लिंग्स , आदिल रशीद , मार्क वुड़ , डेविड विल्ली , स्टीवन फिन

न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल , ब्रेंडन मैक्लम (Capt) , केन विलियम्सन , रॉस टेलर , ग्रांट इलियट , मिशेल संतनेर , ल्यूक रोंची (Wkt) , मैथ्यू हेनरी , टिम साउथी , बेन व्हीलर , एंड्रू मथिएसों

Advertisement

TAGS
Advertisement