Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

29 जून, कोलंबो (CRICKETNMORE) । मजबूत शुरुआत के बावजूद पुछल्ले बल्लेबाजों की असफलता के चलते पी. सारा ओवल मैदान में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की दूसरी पारी 329 रनों पर ढेर हो

Advertisement
Live Score 2nd Test Sri Lanka vs Pakistan
Live Score 2nd Test Sri Lanka vs Pakistan ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 25, 2015 • 04:44 AM

29 जून, कोलंबो (CRICKETNMORE) । मजबूत शुरुआत के बावजूद पुछल्ले बल्लेबाजों की असफलता के चलते पी. सारा ओवल मैदान में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की दूसरी पारी 329 रनों पर ढेर हो गई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 25, 2015 • 04:44 AM

Trending

तेज बारिश के कारण हालांकि श्रीलंका अपनी दूसरी पारी की शुरुआत नहीं कर सका और चौथे दिन का खेल समाप्त घोषित करना पड़ा। बारिश से बाधित चौथे दिन के खेल में 60 ओवर के करीब खेल हो सका तथा दूसरी पारी के आधार पर पाकिस्तान, श्रीलंका के सामने चौथी पारी में 153 रनों का लक्ष्य रख सका है।

लाइव स्कोर : श्रीलंका बनाम पाकिस्तान

तीसरा दिन -  पहली पारी में मात्र 138 रन बना सकी पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पी. सारा ओवल मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को दमदार वापसी करते हुए दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 171 रन बना लिए हैं और श्रीलंका से सिर्फ छह रन पीछे रह गया है।

कम रोशनी के कारण निर्धारित समय से पहले जब तीसरे दिन का खेल समाप्त हुआ तो अजहर अली 64 और यूनिस खान 23 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद खेल रहे थे। दोनों के बीच 42 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

पाकिस्तान की दूसरी पारी की शुरुआत भी खराब रही। मोहम्मद हफीज (8) पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की गेंद विकेट के पीछे कुमार संगकारा को थमा पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद अहमद शहजाद (69) के साथ 120 रनों की साझेदारी कर अजहर अली ने टीम को संभाल लिया। शहजाद के रूप में धम्मिका प्रसाद ने 129 के कुल योग पर श्रीलंका को दूसरी सफलता दिलाई।

इससे पहले दूसरे दिन नौ विकेट पर 304 रन बना चुकी श्रीलंका की पहली पारी समेटने के लिए पाकिस्तान को बारिश की बाधा का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण खेल शुरू होने में देरी हुई। हालांकि जब खेल शुरू हुआ तो श्रीलंकाई टीम अपनी पारी सिर्फ तीन ओवर ही आगे बढ़ा सकी और 315 के कुल योग पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। दूसरे दिन पांच विकेट चटकाने वाले यासिर शाह ने शनिवार को दुष्मांता चमीरा के रूप में अपना छठा विकेट लिया।

श्रीलंका के लिए कौशल सिल्वा (80), कप्तान मैथ्यूज (77), कुमार संगकारा (34) और धम्मिका प्रसाद (35) ने अहम योगदान दिए। श्रीलंका ने इससे पहले करियर का दूसरे टेस्ट खेल रहे थारिंडू कौशल के पांच विकेटों और धम्मिका प्रसाद के तीन विकेटों की बदौलत पाकिस्तान की पहली पारी पहले ही दिन 138 रनों पर ढहा दी थी। पाकिस्तान के लिए पहली पारी में मोहम्मद हफीज (42) ही कुछ टिक कर खेल सके थे।

दूसरा दिन -  कौशल सिल्वा (80) और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (77) की बदौलत मेजबान श्रीलंका ने पी. सारा ओवल मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक पहली पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पाकिस्तान द्वारा पहली पारी में बनाए 138 रनों के जवाब में श्रीलंका अब तक कुल 166 रनों की बढ़त हासिल कर चुका है।

बारिश के कारण दिन के आखिरी सत्र का खेल निर्धारित ओवरों से पहले खत्म करना पड़ा। रंगना हेराथ नाबाद 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे जबकि दुश्मांथा चामीरा को अपना खाता अभी खोलना है। 

पाकिस्तान के दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज यासिर शाह ने सर्वाधिक पांच विकेट हासिल किए जबकि जुनैद खान, जुल्फिकार बाबर और मोहम्मद हफीज को एक-एक विकेट मिला।

पहले दिन के एक विकेट के नुकसान पर 70 रनों से आगे खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम को दूसरा और दिन का पहला झटका कुमार संगकारा (34) के रूप में लगा। बाबर ने उन्हें अशद शफिक के हाथों कैच कराया। जल्द ही यासिर ने लाहिरु थिरिमाने (7) को भी पवेलियन की राह दिखा दी।

इसके बाद गुरुवार को 21 रनों पर नाबाद लौटने वाले सिल्वा ने मैथ्यूज के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन जोड़ कर टीम को 191 रनों तक पहुंचाया। यहां हालाकिं 11 रनों के अंदर यासिर ने सिल्वा, दिनेश चंडीमल (1) और कितुरुवान विथानेज (3) को पवेलियन भेज श्रीलंकाई टीम को मुश्किल में डाल दिया। सिल्वा ने 218 गेंदों की पारी में 10 चौके लगाए।

सातवें विकेट के लिए धम्मिका प्रसाद (35) और मैथ्यूज ने 73 रन जोड़ कर श्रीलंका को बढ़ी बढ़त की ओर अग्रसर किया। मैथ्यूज 153 गेंदों में आठ चौके लगाकर आठवें बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे। 

पहला दिन - करियर का दूसरा मैच खेल रहे स्पिन गेंदबाज थारिंदु कौशल के पांच विकेटों की बदौलत श्रीलंका ने गुरुवार को पी. सारा ओवल मैदान पर शुरु हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान की पहली पारी 138 रनों पर समेट दी।

दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने एक विकेट पर 70 रन बना लिए हैं। कौशल सिल्वा 21 और कुमार संगकारा 18 रन बनाकर नाबाद लौटे। दिमुथ करुणारत्ने (28) के रुप में श्रीलंका ने एकमात्र विकेट गंवाया।

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम तीसरे ही ओवर में पहली विकेट गंवा बैठी। धम्मिका प्रसाद ने अहमद शहजाद (1) के बाद अजहर अली (26) और यूनिस खान (6) के रूप में श्रीलंका को लगातार तीन सफलता दिलाई।

एक छोर संभालकर खड़े मोहम्मद हफीज (42) को क्लीन बोल्ड करने के बाद कौशल ने अपनी फिरकी की धार बढ़ा दी और करियर के दूसरे ही मैच में पांच विकेट हासिल करने का कारनामा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम को 138 रनों पर समेट दिया। पाकिस्तान के छह बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके और पूरी टीम मात्र 42.5 ओवर खेल सकी। तीन मैचों की श्रृंखला में पहला टेस्ट जीतकर पाकिस्तान 1-0 से आगे है।

टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी):

पाकिस्तान : मोहम्मद हफीज़ , अहमद शेह्ज़ाद , अज़हर अली , यूनुस खान , मिसबाह उल हक (कप्तान) , असद शफीक़ , सरफराज़ अहमद (विकेटकीपर) , वहाब रिआज़ , यासिर शाह , जुल्फिकार बाबर , जुनैद खान

श्रीलंका : दिमुथ करुनारत्ने , कौशल सिल्वा , कुमार संगाक्कारा , लहिरू थिरिमान्ने , एंजेलो मैथ्यूस (कप्तान) , दिनेश चंदिमल (विकेटकीपर) , कि विथानागे , थरिन्दु कौशल , धम्मिका प्रसाद , रंगना हेराथ , दुशमंथा चमीरा

Advertisement

TAGS
Advertisement