India vs Sri Lanka (Twitter)
लीड्स, 7 जुलाई (CRICKETNMORE)| आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में हेडिंग्ले स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा था। इस मैच के दौरान स्टेडियम के ऊपर से तीन हवाईजाहज एक के बाद एक निकले जिन पर राजनैतिक संदेश लिखे हुए थे।
पहले हवाईजहाज निकला, जिसके सहारे एक बैनर लटका हुआ था और उस बैनर पर लिखा था-'कश्मीर के लिए न्याय'।
इसी के बाद एक और हवाईजाहज निकला जिसपर एक और बैनर लगा हुआ था और उस पर लिखा था- 'भारत नरसंहार बंद करो और कश्मीर को आजाद करो'।