सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें न्यूज़ीलैंड के स्टार ऑलराउंडर जेम्स नीशम (James Neesham) को जनकपुर बोल्ट्स के साथ नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का पहला सीजन जीतने के बाद प्रसिद्ध भोजपुरी गीत ''तू लगावेलु जब लिपस्टिक'' पर डांस करते हुए नजर आएं।
नीशम का भोजपुरी गीत पर डांस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है और आप इसे देखे बिना नहीं रह पाएंगे। जनकपुर बोल्ट्स ने 21 दिसंबर को सुदुरपश्चिम रॉयल्स को पांच विकेट से हराकर नेपाल प्रीमियर लीग 2024 की ट्रॉफी जीत ली। हालांकि नीशम फाइनल मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 44 रन खर्च कर दिए लेकिन एक विकेट ही ले पाए। बल्लेबाजी करते हुए वो 7 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हो गए थे।
Jimmy Neesham dancing on Bhojpuri songs to celebrate NPL win. pic.twitter.com/9whovkKSP0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 23, 2024
सुदुरपश्चिम रॉयल्स ने फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 184 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जनकपुरी बोल्ट्स ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर और 185 रन बनाकर जीत लिया।