Advertisement

Road Safety World Series: सेमीफाइनल में एंट्री के लिए भिड़ेगी वेस्टइंडीज और इंग्लैंड लेजेंड्स

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज टी20 के 16वें मैच में मंगलवार को वेस्टइंडीज लेजेंड्स का सामना इंग्लैंड लेजेंड्स से होगा और यह इस मैच को जीतने वाली टीम...

Advertisement
Cricket Image for Road Safety World Series: सेमीफाइनल में एंट्री के लिए भिड़ेगी वेस्टइंडीज और इंग्लै
Cricket Image for Road Safety World Series: सेमीफाइनल में एंट्री के लिए भिड़ेगी वेस्टइंडीज और इंग्लै (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 15, 2021 • 05:24 PM

इंग्लैंड के लिए भी यह मुकाबला थोड़ा मुश्किल होगा। रविवार रात को श्रीलंका के हाथों मिली हार के बाद इंग्लैंड का आत्मविश्वास डगमगाया है क्योंकि निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 78 रन ही बना सकी थी। इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह से कप्तानी पीटरसन पर निर्भर है और उन्हें यहां बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 15, 2021 • 05:24 PM

अनुभवी गेंदबाज मोंटी पनेसर के होने से टीम की गेंदबाजी थोड़ी अच्छी है। पनेसर न केवल विकेट चटकाते हैं बल्कि रन भी कम देते हैं और बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखते हैं।

Trending

टीमें :

इंग्लैंड लेजेंड्स : केविन पीटरसन (कप्तान), डैरेन मैडी, गेविन हैमिल्टन, जेम्स टिंडल, जिम ट्रॉटन, जोनाथन ट्रॉट, क्रिस स्कोफिल्ड, क्रिस ट्रेमलेट, जेम्स ट्रिडवेल, कबीर अली, मैथ्यू होगार्ड, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम, साजिद महमूद, उस्मान अफजल।

वेस्टइंडीज लेजेंड्स : ब्रायन लारा (कप्तान), नरसिंह डोनरेन, एडम सैनफोर्ड, दीनानाथ रामनारेन, प्रेडो कॉलिन्स, रेयान ऑस्टिन, सुलेमान बेन, टीनो बेस्ट, कार्ल हूपर, ड्वैन स्मिथ, महेंद्र नागामुटू, रिडली जैकब्स, टिनो बेस्ट, विलियम पर्किं स।
 

Advertisement


Advertisement