गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी IPL 2024 से हुए बाहर, इस कारण नहीं खेल पाएंगे टूर्नामेंट
गुजरात टाइटंस (Gujatat Titans) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टखने की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से बाहर हो गए हैं। पीटीआई की खबर के अनुसार इंग्लैंड में शमी के बाएं टखने की सर्जरी होगी, जिसके
33 साल के शमी इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भारतीयटीम का हिस्सा नहीं हैं। वह भारत के लिए आखिरी बार नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में खेले थे।
बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने नाम ना छापने की शर्म पर पीटीआई को बताया, " शमी जनवरी के आखिरी हफ्ते में लंदन में थे और उन्होंने टखने के लिए स्पेशल इंजेक्शन लिए थे। उन्हें कहा गया था कि तीन हफ्ते के बाद वह धीरे-धीरे दौड़ सकेंगे। लेकिन उन इंजेक्शन का कोई असर नहीं पड़ा और अब सर्जरी एकमात्र विकल्प रहा है। वह जल्द ही सर्जरी के लिए इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे, ऐसे में उनके आईपीएल में खेलने का कोई सवाल ही नहीं हैं।”
Trending
Mohammed Shami is set to miss IPL 2024 As well! #IPL2024 #GujaratGiants #CricketTwitter #CricketTwitter pic.twitter.com/LUten1OLVS
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 22, 2024
Also Read: Live Score
बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान शमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे। टूर्नामेंट के बाद शमी ने खुलासा किया था कि वह वर्ल्ड कप के दौरान टखने में दर्ज के साथ खेल रहे थे।