धोनी ने टी-20 क्रिकेट में अनोखा रिकॉर्ड बनाया, दुनिया में ऐसा करने वाले दूसरे क्रिकेटर बने
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने रविवार (14 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indains) के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में अनोखा रिकॉर्ड बना...
धोनी टी-20 क्रिकेट में एक टीम के लिए 250 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। इसमें से 226 मैच उन्होंने सिर्फ आईपीएल में खेले हैं।
धोनी से पहले सिर्फ विराट कोहली ही यह कारनामा कर पाए हैं। कोहली ने अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 256 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 243 मैच उन्होंने आईपीएल में ही खेले हैं। बता दें कि इसमें आईपीएल समेत चैंपियन लीग के मुकाबले भी शामिल है।
Trending
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के समित पटेल हैं, जिन्होंने नॉटिंघम आउटलॉज के लिए 231 टी-20 मैच खेले हैं।
Most Matches for a Team in T20s
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) April 14, 2024
258 - Virat Kohli (RCB)
250 - MS Dhoni (CSK)
231 - Samit Patel (Nottingham Outlaws)
221 - Steven Croft (Lancashire Lightning)
213 - Rohit Sharma (MI)
Also Read: Live Score
धोनी के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उनके आईपीएल करियर का यह 256वां मैच है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में दो सीजन पुणे सुपरजायंट्स के लिए भी खेले हैं। इस लिस्ट में उनके बाद मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा है, जिनका आईपीएल में यह 249वां मुकाबला है। रोहित ने 213 टी-20 मैच मुंबई के लिए खेले हैं।