22 साल के बल्लेबाज ने जड़ा T20I का सबसे तेज शतक,तूफानी पारी में 11 चौके,8 छक्के जड़कर रोहित शर्मा को भी छोड़ा पीछे
नामीबिया के बल्लेबाज जान निकोल लोफ़्टी-ईटन (Jan Nicol Loftie-Eaton) ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक (fastest T20I hundred) जड़कर इतिहास रच दिय़ा। नेपाल के खिलाफ मंगलवार (27 फरवरी) को कीर्तिपुर में खेले गए ट्राई सीरीज...
इस तूफानी पारी से लोफ़्टी-ईटन ने नेपाल के कुशल मल्ला का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने सितंबर 2023 में एशियन गेम्स पुरुष क्रिकेट मुकाबले मे मंगोलिया के खिलाफ 34 गेंदों में शतक जड़ा था।
22 साल के लोफ्टी-ईटन ने 36 गेंदों में 101 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के जड़े। अपनी पारी में 92 रन उन्होंने सिर्फ बाउंड्रीज की मदद से ही बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए।
Trending
Exactly 5 months apart
— Kausthub Gudipati (@kaustats) February 27, 2024
27 Sep 2023 - Nepal player scores fastest T20I hundred
27 Feb 2024 - Fastest T20I hundred is against Nepal
33 balls - Jan Nicol-Loftie Eaton v Nepal
34 balls - Kushal Malla v Mongolia#NEPvNAM
लोफ्टी-ईटन जब बल्लेबाजी करने आए तोस नामीबिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन था। उन्होंने मलान क्रूगर (48 गेंदों में नाबाद 59 रन) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी की। लोफ्टी-ईटन नामीबिया के आखिरी ओवर में अविनाश बोहारा का शिकार बने।
बता दें कि इस पारी से पहले लोफ्टी-ईटन का टी-20 इंटरनेशनल रिकॉर्ज काफी खराब था। वह 32 मैच में 10.70 की औसत से सिर्फ 182 रन बनाए थे।
Lowest T20I average by players with a century:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) February 27, 2024
15.72 - Jan Nicol Loftie-Eaton (Namibia)
17.89 - Orchide Tuyisenge (Rwanda)
18.53 - Alex Obanda (Kenya)
Loftie-Eaton's career average was 10.70 (in 20 innings) before this game.#NAMvNEP @Sulay177
Also Read: Live Score
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चेक रिपब्लिक के सुदेश विक्रमसेकरा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने 35-35 गेंदों में शतक जड़ा है।