Advertisement

इशांत शर्मा का एलान, कोहली,विजय नहीं बल्कि ये दिलाएंगे टीम इंडिया को इंग्लैंट टेस्ट सीरीज में जीत

लंदन, 23 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज मेहमान टीम को सीरीज जिताने में अहम योगदान दे सकते हैं। 29 साल के इशांत ने

Advertisement
 Pacers can win series for India vs England, feels Ishant Sharma
Pacers can win series for India vs England, feels Ishant Sharma (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 23, 2018 • 11:01 AM

इशांत ने कहा, "जिस तरह की आक्रामक गेंदबाजी हमारे पास है, उससे देखकर ऐसा लगता है कि हमारे पास इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का यह अच्छा मौका है।" 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 23, 2018 • 11:01 AM

उन्होंने कहा कि इंग्लिश परिस्थितियां तेज गेंदबाजी के बहुत ही अनुकूल है, खासकर उन गेंदबाजों के लिए जो लंबे स्पैल में गेंदबाजी कर सकते हैं। 

Trending

तेज गेंदबाज ने कहा, "इंग्लैंड में मौसम बहुत अच्छा है। आप लंबे समय तक गेंदबाजी कर सकते हैं। यहां की परिस्थितियां काफी मददगार है। विकेट अच्छी है। इंग्लैंड में और भारत में गेंदबाजी में बहुत असमानता है।" 

इशांत ने फिटनेस को लेकर कहा कि करियर के शुरुआती दिनों वह इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे लेकिन बाद में उन्हें इसका अहसास हुआ।

दिल्ली के खिलाड़ी ने कहा, "मैं उनमें से नहीं था जो ट्रेनिंग पर विश्वास करता था। मुझे ट्रेनिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, इसलिए मैं ज्यादा ट्रेनिंग नहीं करता था। जब मैं घर जाता था तो कुछ नहीं करता था और आराम करता था। मुझे लगता है कि यह वह समय था जिसने मेरे जीवन को बदला और मैंने अपने क्रिकेट में सुधार किया।" 

इशांत अब 30 साल पूरे करने से एक महीने दूर हैं। उन्होंने कहा कि टेस्ट में पिछले 11 सालों से गेंबदाजी करने से वह परिपक्व हो चुके हैं। 

82 टेस्ट मैचों में 238 विकेट ले चुके इशांत ने कहा, " सच में मैं पहले अपरिपक्व था। मुझे गेंदबाजी के बारे में बहुत कुछ नहीं पता था। अब मुझे पता है, बल्लेबाज क्या कर रहा है, मौसम कैसा है, विकेट कैसी है। आपको परिस्थिति के अनुसार गेंदबाजी करने की जरुरत है।"
 

Advertisement


Advertisement