Advertisement

डेब्यू टेस्ट मैच में पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से हारा आयरलैंड, लेकिन प्रदर्शन से जीता दिल

डबलिन, 15 मई (CRICKETNMORE)| आयरलैंड को अपने पदार्पण टेस्ट मैच में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने मैच के आखिरी दिन मंगलवार को मेजबान टीम को पांच विकेट से हरा दिया। आयरलैंड ने हालांकि अपने

Advertisement
 Pakistan beat Ireland by 5 wickets in Dublin test
Pakistan beat Ireland by 5 wickets in Dublin test (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 15, 2018 • 09:16 PM

यहां से इमाम उल हक और आजम ने टीम की बिखरती पारी को संभाला और उसे जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 15, 2018 • 09:16 PM

140 के कुल स्कोर पर आजम रन आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 114 गेंदों का सामना किया और आठ चौके लगाए। कप्तान सरफराज अहमद आठ रनों का योगदान दे सके और 152 के कुल स्कोर पर पवेलियन में बैठ गए। 

Trending

इसके बाद शादाब खान (4) ने इमाम उल हक के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। इमाम उल हक 121 गेंदों में आठ चौंकों की मदद से 74 रनों पर नाबाद लौटे। 

इससे पहले, आयरलैंड ने दिन की शुरुआत सात विकेट के नुकसान पर 319 रनों के साथ की थी। टीम के खाते में दो रन ही जुड़े थे कि केविन को मोहम्मद अब्बास ने पवेलियन भेज दिया। रैंकिन 332 के कुल स्कोर पर अब्बास का शिकार बने। टायरोन कीन (14) के रूप में आयरलैंड ने अपना आखिरी विकेट खोया। 

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 310 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद उसके गेंदबाजों ने आयरलैंड को 130 रनों पर ही ढेर कर दिया था और फॉलोऑन खेलने के लिए आयरलैंड को आमंत्रित किया था। आयरलैंड ने अपनी दूसरी पारी में केविन के शतक और स्टुअर्ट थॉम्पसन के 53 रनों की मदद से 339 रन बनाए थे।

Advertisement


TAGS
Advertisement