Advertisement

आईसीसी ने बॉल टेंपरिंग करने वाले खिलाड़ियों के लिए किया ऐसी सख्त सजा देने का ऐलान

3 जुलाई। हाल के दिनों में बढ़ रही बाल टेम्परिंग की घटनाओं को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसके दोषियों पर अब छह टेस्ट या 12 वनडे मैचों का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो

Advertisement
आईसीसी ने बॉल टेंपरिंग करने वाले खिलाड़ियों के लिए किया ऐसी सख्त सजा देने का ऐलान  Images
आईसीसी ने बॉल टेंपरिंग करने वाले खिलाड़ियों के लिए किया ऐसी सख्त सजा देने का ऐलान Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jul 03, 2018 • 04:53 PM

मार्च में दक्षिण अफ्रीका में स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बेनक्राफ्ट को बाल टेम्परिंग का दोषी पाए जाने के बाद आईसीसी को लेवल-3 अपराध की सजा को और कठोर बनाने पर मजबूर होना पड़ा। 

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बाल टेम्परिंग मामले में स्मिथ और वार्नर पर एक-एक साल का जबकि बेनक्राफ्ट पर नौ माह का प्रतिबंध लगा रखा है। हाल के दिनों में श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल पर भी बाल टेम्परिंग मामले में एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया था। 

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आईसीसी अब आचार सहिंता के उल्लंघन मामले में कड़ी कार्रवाई करेगा। बैठक में मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन भी मौजूद थे। 

क्रिकेट समिति ने यह भी कहा कि मैच रेफरी अब लेवल-1, 2 और लेवल-3 के अनुसार लगाए गए आरोपों की भी सुनवाई करेगा। इसके अलावा खिलाड़ियों के खराब व्यवहार के लिए कड़े प्रतिबंध लागाने का निर्णय किया गया है। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
July 03, 2018 • 04:53 PM

Trending

Advertisement


Advertisement