पृथ्वी शॉ ने तूफनी शतक में सिर्फ चौकों-छक्कों से ठोके 90 रन,अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने
Prithvi Shaw: छत्तीसगढ़ के खिलाफ शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2023-24 के मुकाबले में मुंबई के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। पृथ्वी ने 185 गेंदों में...
अपनी इस पारी के दौरान पृथ्वी ने पहले दिन के पहले ही सत्र में अपना शतक पूरा कर लिया। रणजी ट्रॉफी के 90 साल के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब एक बल्लेबाज ने पहले सत्र में शतक जड़ा है। 1950 में साउदर्न पंजाब के खिलाफ हुए मैच में दिल्ली के लिए खेलते हुए जेएन सेठ ने और 1965 में जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ सर्विसेज के लिए थेलते हुए भरत अवस्थी ने यह कारनामा किया था। यह दोनों ही मुकाबले दिल्ली में खेले गए थे।
Century in first session of a Ranji Trophy match:
JN Seth (Delhi) v Southern Punjab, 1950
Bharat Awasthy (Services) v J&K, 1965
Prithvi Shaw (Mumbai) v Chhattisgarh, TODAY
Previous 2 matches were both at Delhi.#RanjiTrophy2024 pic.twitter.com/VTkDFmhawmTrending
— Kausthub Gudipati (@kaustats) February 9, 2024
इसके अलावा पृथ्वी शॉ पहले भारतीय क्रिकेटर बने हैं, जिन्होंने दो बार फर्स्ट क्लास मैच के पहले सत्र में शतक जड़ने का कारनामा किया है। जनवरी 2023 में असम के खिलाफ और फरवरी 2024 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ उन्होंने यह कारनामा किया था।
Prithvi Shaw becomes the FIRST Indian to score century in first session of a first-class match twice.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) February 9, 2024
vs Assam in Jan 2023
vs Chhattisgarh in Feb 2024#RanjiTrophy
चोट के चलते करीब 6 महीने क्रिकेट से दूर रहने के बाद पृथ्वी ने रणजी ट्रॉफी से मैदान पर वापसी की है। बंगाल के खिलाफ हुए मुंबई के पिछले रणजी मैच में भी पृथ्वी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। उस मुकाबले में उन्होंने 42 गेंदों में 35 रन की पारी खेली थी।
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि पृथ्वी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। जुलाई 2023 में उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार इंटरनेशनल मुकाबला खेला था।