Advertisement

IND vs SA: रविचंद्रन अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका, तीसरे टेस्ट में तोड़ सकते हैं हरभजन सिंह का रिकॉर्ड

16 अक्टूबर,नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार (19 अक्टूबर) से टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला  रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले दोनों टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 16, 2019 • 12:07 PM
Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin (Twitter)
Advertisement

अगर अश्विन इस मैच में 9 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दिग्गज हरभजन सिंह को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। उन्होंने अब तक खेले गए 9 टेस्ट मैचों में 52 विकेट हासिल किए हैं। वहीं हरभजन के नाम 11 टेस्ट में 60 विकेट दर्ज हैं। 

इस लिस्ट में पहले नंबर पर महान स्पिनर अनिल कुंबले का नाम है, जिन्होंने 21 टेस्ट मैचों में 84 विकेट हासिल किए हैं। वहीं 13 मैचों में 64 विकेट के साथ तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ दूसरे नंबर पर हैं। 
गौरतलब है कि अब तक इस सीरीज में अश्विन ने सबसे ज्यादा 14 विकेट चटकाए हैं, जिसमें एक बार उन्होंने पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।
 

Trending




Cricket Scorecard

Advertisement