Advertisement

GOOD NEWS: अश्विन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले टीम इंडिया के पहले खिलाड़ी बने

दुबई, 12 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के आखिरी टेस्ट मैच में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में फिर से शीर्ष

Advertisement
Image for आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर शीर्ष पर पहुंचे अश्विन
Image for आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर शीर्ष पर पहुंचे अश्विन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 12, 2016 • 03:56 PM

दुबई, 12 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के आखिरी टेस्ट मैच में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर पहुंच गए हैं।अश्विन ने होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में हुए तीसरे टेस्ट मैच में कुल 13 विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत भारत ने किवी टीम को 321 रनों के अंतर से मात देते हुए श्रृंखला 3-0 से जीत ली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 12, 2016 • 03:56 PM

OMG: अश्विन बने नंबर 1 खिलाड़ी, सचिन और सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा

अश्विन के टेस्ट करियर में इसके साथ ही कुल 220 विकेट हो गए हैं। करियर के शुरुआती 39 टेस्ट मैच खेलकर किसी गेंदबाज द्वारा चटकाए विकेटों की यह संख्या सर्वाधिक है।

Trending

इंदौर टेस्ट से पहले अश्विन आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर थे और इस टेस्ट में अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन को पछाड़ते हुए सर्वोच्च रैंकिंग हासिल की।

#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद

आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात करें तो इंदौर टेस्ट में 188 रनों की पारी खेलने वाले अजिंक्य रहाणे ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। रहाणे बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांच स्थान की छलांग लगाते हुए छठे पायदान पर पहुंच गए।

PHOTOS: मिलिए क्रिकेट की दुनिया की टॉप 10 बेहद हटॉ एंकर्स से

चेतेश्वर पुजारा और भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की रैंकिंग में भी इजाफा हुआ है। तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में तीन अर्धशतक और एक शतक लगाने वाले पुजारा एक स्थान ऊपर 14वें पायदान पर पहुंच गए, जबकि इंदौर टेस्ट में 211 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले कोहली चार स्थान ऊपर उठते हुए 16वें पायदान पर पहुंच गए।

आईसीसी हरफनमौला टेस्ट खिलाड़ियों की सूची में रवींद्र जडेजा ने करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग हासिल की।

Advertisement

TAGS
Advertisement