OMG: अश्विन बने नंबर 1 खिलाड़ी, सचिन और सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा
12 अक्टूबर, इंदौर (CRICKETNMORE)। अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में सांतवीं बार मैन ऑप द सीरीज का खिताब अपने नाम किया है जो किसी भारतीय के द्वारा किया गया एक शानदार रिकॉर्ड है। OMG: कोहली ने किया ये कमाल, ऐसा
12 अक्टूबर, इंदौर (CRICKETNMORE)। अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में सांतवीं बार मैन ऑप द सीरीज का खिताब अपने नाम किया है जो किसी भारतीय के द्वारा किया गया एक शानदार रिकॉर्ड है।
OMG: कोहली ने किया ये कमाल, ऐसा करते ही बने भारत के सबसे महान कप्तान
ऐसा करते ही अश्विन ने सचिन और सहवाग के रिकॉर्ड कर तौर कर नंबर वन भारतीय खिलाड़ी बन गए।
Trending
#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद
सचिन ने अपने टेस्ट करियर में 5 दफा मैन ऑफ द सीरीज अपने नाम करने में सफल रहे हैं तो वहीं सहवाग ने भी इतनी ही दफा 5 बार मैन ऑफ द सीरीज जीतने में सफल रहे हैं। वैसे टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार मैन ऑप द सीरीज का खिताब जीतने का रिकॉर्ड महान मुरलीधरन के नाम हैं। मुरलीधरन ने कुल 11 बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने में सफल रहे हैं।
खुल गया राज, अश्विन की सफलता के पीछे उनकी 'लकी' बेटी अकिरा का हाथ है...
उम्मीद की जा रही है कि अश्विन आने वाले 10 टेस्ट मैचों में मुरलीधरन के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ देगें।