वनडे में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी टीम इंडिया, धर्मशाला में रचेगा इतिहास ()
12 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले पहले वन डे मुकाबले में मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया वन डे क्रिकेट में एक नया इतिहास रच देगी। इस मुकाबले मे भारत 900 वन डे इटंरनेशनल मुकाबले खेलने वाली वर्ल्ड की पहली टीम बन जाएगी।
#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद
साल 1971 में अपना पहला वन डे खेलने वाली टीम इंडिया ने अब तक 899 मैच खेले हैं। जिसमें भारत को 454 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है, जबकि 399 मैचों हार का मुंह देखना पड़ा है। 39 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं और 7 मैच टाई हुई हैं।
BREAKING: इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते ही गंभीर ने बनाया टेस्ट क्रिकेट में लाजबाव रिकॉर्ड
अब तक 214 क्रिकेटरों ने वन डे मैचों में प्रतिनिधित्व किया है जिसमें कई दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी बने हैं।