खुल गया राज, अश्विन की सफलता के पीछे उनकी 'लकी' बेटी अकिरा का हाथ है... ()
12 अक्टूबर, इंदौर (CRICKETNMORE)। कहते हैं बेटी लक्ष्मी का रूप होती है जो किसी भी पिता के लिए लकी साबित होती है।
#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद
ऐसा ही कुछ भारत के महान गेंदबाज अश्विन के साथ हुआ है। एक आंकड़े अनुसार जब से अश्विन की लाडली इस महान गेंदबाज के जिन्दगी में आई है तब से अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से कमाल किया है।
केन विलियमसन के लिए अश्विन बन गए हैं "काल", गच्चा देकर इस तरह करते हैं आउट
अश्विन की लाडली अकिरा का जन्म 9 जुलाई 2015 में हुआ था। बेटी के जन्म के बाद से अश्विन ने अबतक 14 टेस्ट मैच खेलकर 96 विकेट चटकाए हैं।
#BREAKING: युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..
इस गेंदबाजी परफॉर्मेंस से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि अश्विन के लिए उनकी बेटी कितनी लकी है।