रविचंद्रन अश्विन सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, एक साथ बनाए दो वर्ल्ड रिकॉर्ड
27 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट विकेट लेने वाले गेंदबाज
इसके साथ ही अश्विन ने लगातार तीन साल तक 50 टेस्ट विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
अश्विन ने श्रीलंकाई खिलाड़ी दिलरुवान परेरा को आउट कर साल 2017 में अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे किए। इससे पहले उन्होंने साल 2015 में 62 विकेट और 2016 में 72 विकेट हासिल किए थे।
इससे पहले टेस्ट क्रिकेट के सबसे महान गेंदबाज शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन ही लगातार तीन साल तक 50 विकेट लेने का कारनाम कर पाए हैं। वॉर्न ने 1993, 1994, 1995 में लगातार तीन सालों तक टेस्ट मैचों में 50 विकेट लिए थे। इसके बाद मुरलीधरन ने 2000, 2001, 2002 तक लगातार 50 विकेट हासिल किए थे।
अश्विन ने नागपुर टेस्ट मैच में 8 टेस्ट मैच झटके, जिसकी बदौलत भारत ने श्रीलंका को पारी को 239 रनों के विशाल अंतर से हराया।
Fewest Tests to 300 wkts:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) November 27, 2017
54 R ASHWIN
56 D Lillee
58 M Muralitharan
61 R Hadlee/ M Marshall/ D Steyn
63 S Warne/ A Donald
64 A Donald
Ashiwn breaks Denis Lillee's record exactly 36 years after the latter set it (27 Nov 1981).#INDvSL