अश्विन ने बेन स्टोक्स को आउट कर बनाया कमाल रिकॉर्ड, महान कपिल देव की कर ली बराबरी
India vs England 1st Test: भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को अपना शिकार बनाया।...
यह 12वीं बार है जब अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में स्टोक्स को आउट किया है। वह टेस्ट में किसी एक खिलाड़ी को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान कपिल देव की बराबरी की है। कपिल ने पाकिस्तान के मुदस्सर नज़र को टेस्ट में 12 बार आउट किया था।
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की कुल बढ़त 126 रन की हो गई है। तीसरे दिन ओली पोप 208 गेंदों में 148 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
Trending
भारतीय टीम ने पहली पारी में 436 रन बनाकर 190 रनों की विशाल बढ़त हासिल की थी। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 87 रन की पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने 86 रन और यशस्वी जायसवाल ने 80 रन बनाए। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 44 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम तीसरे दिन 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन से आगे खेलने उतरी थी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे। जिसमें कप्तान बेन स्टोक्स ने 88 गेंदों में 70 रन की धमाकेदार पारी खेली थी।
Indian bowlers to dismiss a batter most times
— Leon India (@LeonBetIN) January 27, 2024
Ashwin vs Stokes (12 times)*
Kapil vs Mudassar (12 times)
Agarkar vs Jayasuriya (10 times)
Bhuvneshwar vs Buttler (5 times)