ऋषभ पंत की तूफानी पारी देखकर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कर डाली ये भविष्यवाणी
कोलकाता, 11 मई (CRICKETNMORE)| पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में 128 रन की नाबाद पारी खेलने वाले दिल्ली के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा है कि सीनियर
गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, "मुझे लगता है कि उनका एक भविष्य है लेकिन जैसा कि मैंने कहा है कि फॉर्म में निरंतरता का होना काफी अहम है। यह केवल एक पारी का मामला नहीं है। मैंने इशान किशन को भी 21 गेंदों पर 62 रन बनाते देखा है। लेकिन, जब आप देश के के लिए खेलने को किसी को चुनते हैं तो आप उसकी फार्म में निरंतरता को देखते हैं।"
उन्होंने कहा, "हां, टी-20 एक अलग प्रारूप है, अवसर काफी कम हैं लेकिन मुझे लगता है कि पंत और किशन जैसे बल्लेबाजों का भी समय आएगा। वे अभी युवा हैं और उन्हें कोई जल्दी नहीं है। वे जितना अधिक खेलेंगे, उतना ही परिपक्व होंगे और वे आने वाले वर्षों में भारत के लिए खेलेंगे।"
Trending