BCCI ने डु प्लेसिस,सैम कुरेन के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, RCB,पंजाब की हार के बाद दोनों कप्तानों की मिली सजा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान फाफ डु फ्लेसिस (Faf du Plessis) पर रविवार (21 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ ईडन गार्डन्स में हुए मुकाबले में आईपीएल की स्लो ओवर रेट की आचार संहिता के उलंघ्घन के...
इस सीजन में इससे पहले सात टीमों के कप्तानों पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लग चुका है, जिसमें शुभमन गिल, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या का नाम शामिल है।
वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुरेन (Sam Curran) पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुल्लांपुर में हुए मुकाबले में मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। कुरेन को आईपीएल की आचार संहिता के आर्टिकल 2.8 के तहत लेवल 1 का अपराध का दोषी पाया गया है, जो अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने से जुड़ा है।
Trending
बीसीसीआई/आईपीएल द्वारा प्रैस रिलीज में बताया गया कि कुरेन ने अपनी गलती मानी है और मैच रेफरी की की सजा को स्वीकार किया है।
बता दें कि आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय "अंतिम और बाध्यकारी" होता है।
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि रविवार को आईपीएल 2024 के दो मुकाबले खेले गए थे। जिसमें पहले मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को रोमांचक मैच में 1 रन से हराया था। वहीं दूसरे मैच में पंजाब के खिलाफ गुजरात ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी। इस जीत के बाद केकेआर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, वहीं गुजरात की टीम छठे नंबर पर।