आखिरी गेंद पर हुआ यह गजब का कारनामा, अफगानिस्तान की टीम को मिल गया नया जोंटी रो़ड्स VIDEO
8 जून। अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी- 20 में बांग्लादेश को 1 रन से हराकर 3 मैचों की टी- 20 सीरीज को जीतने का कमाल कर दिखाया। आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम को आखिरी ओवर
यही पर कमाल हुआ और अफगानिस्तान के शफीकुल्लाह शफाक़ ने हवा में सुपरमैन की तरह छलांग लगाकर गेंद को पकड़कर मैदान के अंदर हवा में रहते ही फेंक दिया। जिसके कारण बांग्लादेश की टीम को एक रन से हार का सामना करना पड़ा।
शफीकुल्लाह शफाक़ के इस कमाल को देखकर हर कोई दंग रह गया। किसी को यकिन ही नहीं हुआ कि आखिर में शफीकुल्लाह ने गेंद को कैसे पकड़ लिया। लेकिन शफीकुल्लाह शफाक़ के इस फील्डिंग ने एक बार फिर सभी को महान फील्डर जोंटी रोड्स की याद दिला दी।
Trending
PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
आपको बता दें कि अफगानिस्तान की टीम का किसी टेस्ट खेलने वाली टीम के खिलाफ यह दूसरी सीरीज जीत है।
Watta finish...Sure one day they beat top 3 teams too...
— (@maghizhann) June 8, 2018
That #Nagin dance #BANvAFG #AFGvBAN #Afghanistan pic.twitter.com/UV8EtvfJNV