Advertisement

AFG vs ZIM: 'महज 9 साल की उम्र से ही क्रिकेट को गंभीरता से लिया', दोहरा शतक जड़ने वाले शाहिदी ने खोला अपनी कामयाबी का राज

टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बने हशमतउल्लाह शाहिदी जब नौ साल के थे, तभी से उन्होंने क्रिकेट को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया था और उनके पिता उन्हें काबूल में एक क्लब में

Advertisement
Cricket Image for Shahidi Who Scored A Double Century Took Cricket Seriously From The Age Of  Nine
Cricket Image for Shahidi Who Scored A Double Century Took Cricket Seriously From The Age Of Nine (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Mar 11, 2021 • 11:13 PM

उन्होंने कहा, "जल्द ही मैंने अंडर-15 में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया और फिर 2010 में अफगानिस्तान के लिए अंडर-19 विश्व कप में खेला। 2013 में मैं पहली बार अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम में शामिल हुआ।"

IANS News
By IANS News
March 11, 2021 • 11:13 PM

शाहिदी ने श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा को अपना रोल मॉडल मानने वाले शाहिदी अंत तक अपनी बल्लेबाजी को जारी रखना चाहते हैं।

Trending

शाहिदी ने कहा, "मुझे संगकारा को खेलते हुए देखना पसंद था। मैंने हमेशा उन्हें और उनके खेल को देखा। वह मेरे आदर्श रहे हैं। वनडे में हम हमेशा 50 ओवर तक खेलने के लिए संघर्ष करते हैं, इसलिए मैं आखिरी ओवर तक बल्लेबाजी करने की कोशिश करता हूं।"

उन्होंने कहा, "मैं 100 का स्कोर करना चाहता हूं और अपने देश के लिए बहुत कुछ हासिल करना चाहता हूं। मैं शीर्ष खिलाड़ियों की सूची में शामिल होना चाहता हूं।"

शाहिदी ने जैसे ही अपना दोहरा शतक पूरा किया, उसके ठीक बाद ही अफगानिस्तान ने चार विकेट पर 545 रन बनाकर अपनी पहली पारी की घोषणा कर दी। टेस्ट क्रिकेट में अफगानिस्तान का अब तक का यह सर्वोच्च स्कोर हैं।
 

Advertisement


Advertisement