SL खिलाड़ी शेहान जयसूर्या ने हवा में उड़कर लपका अविश्वसनीय कैच, खिलाड़ी को खुद नहीं हुआ यकीन, देखें Video
सिएटल ओर्कास (Seattle Orcas) की टीम को रविवार (21 जुलाई) को डलास में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2024 (MLC 2024) के मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (San Francisco Unicorns) के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना...
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद हेनरिक क्लासेन की कप्तानी वाली सिएटल की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। दोनों ओपनर्स के बिना खाता खोले पवेलियन लौटने के बाद क्विंटन डी कॉक ने शेहान जयसूर्या के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ तीसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की। डी कॉक ने 33 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और तीन छक्के जड़े। वहीं जयसूर्या ने 33 गेंदों में 31 रन की पारी खेली।
Oh my...Jayasuriya just defying physics here #MLC2024 | #CognizantMajorLeagueCricket | #T20 | #SOvSFU pic.twitter.com/3zc3XTG3nb
Trending
— Major League Cricket (@MLCricket) July 21, 2024
इसके जवाब में सैन फ्रांसिस्को ने 14.2 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। ओपनिंग बल्लेबाज फिन एलन ने 30 गेंदों में आठ चौकों और छह छक्कों की बदौलत 77 रन की तूफानी पारी खेली। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मिडल ऑर्डर में जोश इंग्लिस ने नाबाद 24 रन बनाए।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
इस मुकाबले में सिएटल की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वहीं सैन फ्रांसिस्को की जीत से टेक्सास सुपर किंग्स को फायदा हुआ है और टीम प्लेऑफ में एंट्री कर ली है।