स्मृति मंधाना ने तूफानी पारी खेलकर रचा इतिहास,वुमेंस सुपर लीग में सबसे ज्यादा रन बनानें वाली खिलाड़ी बनी
6 अगस्त,(CRICKETNMORE)। भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना द्वारा 36 गेंदों में खेली गई 56 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत वेस्टर्न स्ट्रॉम ने वुमेंस सुपर क्रिकेट लीग के मुकाबले में यॉर्कशायर डायमंड्स को 7 विकेट से हरा दिया। उनकी
स्मृति अब तक इस टूर्नामेंट में 338 रन बना चुकी हैं। उनसे पहले साल 2017 में रचेल प्रिस्ट ने 261 रन, और 2016 में स्टेफनी टेलर ने 289 रन बनाए थे। इन दोनों ने भी 6 पारियों में भी यह रन बनाए थे।
बता दें कि स्मृति मंधाना वुमेंस सुपर क्रिकेट लीग में खेलने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर हैं।
Trending
WESTERN STORM WIN BY 7 WICKETS - What a run chase!!!!!!!!!!!!!#StormTroopers pic.twitter.com/ObsjbxEArM
— Western Storm (@WesternStormKSL) August 5, 2018
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi