Advertisement
Advertisement

स्नहे राणा ने SA के खिलाफ 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाली भारत की दूसरी महिला गेंदबाज बनीं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर स्नेह राणा (Sneh Rana) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। स्नेह ने पहली पारी में 8 विकेट

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 01, 2024 • 16:45 PM
Advertisement

स्नेह भारत की पहली स्पिनर औऱ कुल दूसरी गेंदबाज बन गई हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पहले यह कमाल झूलन गोस्वामी ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए थे। 

इसके अलावा वह नीतू डेविड और एश्ले गार्डनर के बाद तीसरी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने महिला टेस्ट में एक पारी में आठ विकेट लिए हैं। 

Trending


गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से हरा दिया। भारत को जीत के लिए 37 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे शेफाली वर्मा (नाबाद 24)औऱ शुभा सतीश (नाबाद 13) की पारियों के दम पर 9.2 ओवर में ही हासिल कर लिया।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 603 रन बनाकर पहली पारी घोषित की थी। जिसमें शेफाली वर्मा (205) और स्मृति मंधाना (149) ने रिकॉर्ड पारियां खेली थी। इसके अलावा ऋचा घोष (86), हरमनप्रीत कौर (69) और जेमिमा रोड्रिग्स (55) ने अर्धशतक जड़े थे।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका पहली पारी में 266 रन पर ही ढेर हो गई थी। फॉलोऑन मिलने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने शानदार वापसी की और दूसरी पारी में  373 रन बनाए।
 

Advertisement


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement