कोलंबो टेस्ट: सिल्वा का बल्ला चमका, श्रीलंका 288 रन से आगे
कोलंबो, 16 अगस्त (CRICKETNMORE): श्रीलंका क्रिकेट टीम ने संघर्ष करते हुए सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट पर 312 रन बना लिए हैं।
कोलंबो, 16 अगस्त (CRICKETNMORE): श्रीलंका क्रिकेट टीम ने संघर्ष करते हुए सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट पर 312 रन बना लिए हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक धनंजय डी सिल्वा (नाबाद 44) सुरंगा लकमाल के साथ नाबाद लौटे और श्रीलंका को आस्ट्रेलिया पर 288 रनों की बढ़त दिला दी है। लकमाल अभी अपना खाता नहीं खोल सके हैं। वीरेंद्र सहवाग ने इस श्रीलंकन गेंदबाज की ट्विटर पर जमकर लगाई क्लास।
पिछले दिन के स्कोर एक विकेट पर 21 रन से आगे खेलते हुए श्रीलंका ने दिमुथ करुणारत्ने (22) के रूप में दिन का पहला विकेट जल्द ही खो दिया। कुशल परेरा (24) और कुशल मेंडिस (18) भी छोटी-छोटी साझेदारियां ही निभा सके।
Trending
कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (26) बल्ले से योगदान तो ज्यादा नहीं कर सके, लेकिन कौशल सिल्वा (115) के साथ 58 रनों की साझेदारी कर उन्होंने टीम को स्थायित्व जरूर दिया।
पहली पारी में शतक लगा टीम को संकट से उबारने वाले दिनेश चांडिमल (43) ने जरूर कौशल सिल्वा का अच्छा साथ दिया और 33.4 ओवरों में 90 रनों की साझेदारी निभा टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया।
इस बीच कौशल सिल्वा एक छोर संभालकर खड़े रहे और उन्होंने करियर का तीसरा शतक लगाया। हालांकि चांडिमल के जाने के बाद वह धनंजय के साथ टीम के कुल योग में 30 रन ही जोड़ सके थे कि जॉन होलांड ने उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी। ओलंपियन दीपा और ललिता के सरकार से वीरेंद्र सहवाग ने की अनोखी अपील।
कौशल सिल्वा का कैच स्टीवन स्मिथ ने लपका। उन्होंने 269 गेंदों की अपनी जुझारू पारी में 10 चौके लगाए। रंगना हेराथ (5) दिन के आखिरी विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। उनका विकेट नेथन लॉयन ने लिया।
लॉयन ने दूसरी पारी में कुल चार विकेट हासिल कर लिए हैं, जबकि मिशेल स्टार्क और होलांड को दो-दो विकेट मिले हैं।
श्रीलंका ने पहली पारी में चांडिमल (132) और धनंजय (129) की शतकीय पारियों की बदौलत 355 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में शॉन मार्श (130) और कप्तान स्मिथ (119) के शतकों की बदौलत 379 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
श्रीलंका पहले ही 2-0 से तीन मैचों की श्रृंखला अपने नाम कर चुकी है।