Advertisement

कोलंबो टेस्ट : कौशल के कमाल की बदौलत इतिहास रचने के करीब पहुंची श्रीलंका

कोलंबो, 16 अगस्त (CRICKETNMORE)| श्रीलंका क्रिकेट टीम ने संघर्ष करते हुए सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट पर 312 रन बना लिए

Advertisement
कौशल के कमाल की बदौलत इतिहास रचने के करीब पहुंची श्रीलंका
कौशल के कमाल की बदौलत इतिहास रचने के करीब पहुंची श्रीलंका ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 16, 2016 • 10:42 PM

कोलंबो, 16 अगस्त (CRICKETNMORE)| श्रीलंका क्रिकेट टीम ने संघर्ष करते हुए सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट पर 312 रन बना लिए हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक धनंजय डी सिल्वा (नाबाद 44) सुरंगा लकमाल के साथ नाबाद लौटे और श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया पर 288 रनों की बढ़त दिला दी है। लकमाल अभी अपना खाता नहीं खोल सके हैं। ये भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग के निशाने पर श्रीलंकाई खिलाड़ी, उड़ाया सरेआम ट्वीटर पर मजाक

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 16, 2016 • 10:42 PM

पिछले दिन के स्कोर एक विकेट पर 21 रन से आगे खेलते हुए श्रीलंका ने दिमुथ करुणारत्ने (22) के रूप में दिन का पहला विकेट जल्द ही खो दिया। कुशल परेरा (24) और कुशल मेंडिस (18) भी छोटी-छोटी साझेदारियां ही निभा सके।  ये भी पढ़ें: विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

Trending

कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (26) बल्ले से योगदान तो ज्यादा नहीं कर सके, लेकिन कौशल सिल्वा (115) के साथ 58 रनों की साझेदारी कर उन्होंने टीम को स्थायित्व जरूर दिया।

पहली पारी में शतक लगा टीम को संकट से उबारने वाले दिनेश चांडिमल (43) ने जरूर कौशल सिल्वा का अच्छा साथ दिया और 33.4 ओवरों में 90 रनों की साझेदारी निभा टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। ये भी पढ़ें: इस पाकिस्तान खिलाड़ी ने दिया ऐसा बयान कि विराट कोहली हो जाएंगे आग-बबूला

इस बीच कौशल सिल्वा एक छोर संभालकर खड़े रहे और उन्होंने करियर का तीसरा शतक लगाया। हालांकि चांडिमल के जाने के बाद वह धनंजय के साथ टीम के कुल योग में 30 रन ही जोड़ सके थे कि जॉन होलांड ने उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी।

कौशल सिल्वा का कैच स्टीवन स्मिथ ने लपका। उन्होंने 269 गेंदों की अपनी जुझारू पारी में 10 चौके लगाए। रंगना हेराथ (5) दिन के आखिरी विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। उनका विकेट नेथन लॉयन ने लिया।

लॉयन ने दूसरी पारी में कुल चार विकेट हासिल कर लिए हैं, जबकि मिशेल स्टार्क और होलांड को दो-दो विकेट मिले हैं।

श्रीलंका ने पहली पारी में चांडिमल (132) और धनंजय (129) की शतकीय पारियों की बदौलत 355 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में शॉन मार्श (130) और कप्तान स्मिथ (119) के शतकों की बदौलत 379 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

श्रीलंका पहले ही 2-0 से तीन मैचों की श्रृंखला अपने नाम कर चुकी है।

Advertisement

TAGS
Advertisement