Advertisement

युवराज सिंह ने इस टूर्नामेंट में फिर से खेली संघर्षपूर्ण पारी, फैन्स का जीता दिल

9 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। युवराज सिंह इस समय भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। अपनी टीम में वापसी को लेकर युवी कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। इतनी ही नहीं घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी देकर युवी

Advertisement
युवराज सिंह, गौतम गंभीर
युवराज सिंह, गौतम गंभीर ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 09, 2018 • 06:12 PM

इससे पहले युवी का टी- 20 क्रिकेट में सबसे धीमी अर्धशतक 41 गेंद पर था जो उन्होंने पिछले साल इसी टूर्नामेंट में केरला के खिलाफ जमाया था वैसे आईपीएल में भी युवी के नाम धीमा अर्धशतक दर्ज हुई है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 09, 2018 • 06:12 PM

युवराज सिंह ने 5 मई 2015 को किंग्स इलेवन पंजाब के तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 40 गेंद पर 57 रन की पारी खेली थी। 

Trending

वैसे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब की टीम ने दिल्ली की टीम को 2 रन से हार गई। पंजाब की टीम ने मनन वोहरा के द्वारा 50 गेंदो में 72 रनों की पारी और युवराज सिंह के अर्धशतक के बदौलत 170 रनों का स्कोर खड़ा किया था। क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS

दिल्ली की टीम इस लक्ष्य से 2 रन पीछे रह गई। दिल्ली की ओर के महान गौतम गंभीर ने 54 गेंद पर 66 रन की पारी खेली। दिल्ली की टीम 4 विकेट पर 168 रन बना सकी।

Advertisement


Advertisement