एशेज सीरीज: स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड
25 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक लगाकर इतिहास रच दिया। स्मिथ ने टेस्ट में सबसे तेज 21 शतक लगाने
सबसे तेज 21 टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन (56 पारियों में) के नाम है। दूसरे नंबर पर भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने 98 पारियों में 21 शतक पूरे किए थे।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
पहली पारी में इंग्लैंड के 302 रनों के जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन स्मिथ ने एक छोर संभालते हुए उन्होंने पारी को संभाला। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने चायकाल तक 8 विकेट के नुकसान पर 287 रन बना लिए हैं और स्मिथ 113 रन बनाकर नाबाद हैं।
Fewest innings to 21 Test centuries:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) November 25, 2017
56 D Bradman
98 S Gavaskar
105 STEVE SMITH
110 S Tendulkar
120 M Yousuf
121 W Hammond/ G Sobers#Ashes