IND-W v ENG-W: Head coach Muzumdar to focus on fitness, fielding; targets glory in World Cups (Image Source: IANS)
World Cups:

मुंबई, 5 दिसंबर (आईएएनएस) भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो सीरीज और दो विश्व कप - बांग्लादेश में टी20 विश्व कप और 2025 में घरेलू मैदान पर वनडे विश्व कप के साथ 18 से 20 महीने की व्यस्तताओं के लिए तैयार हो रही है जिसके लिए नवनियुक्त मुख्य कोच अमोल मुजुमदार ने खिलाड़ियों की फिटनेस और फील्डिंग पर ध्यान देने के लिए दो पहलुओं को चुना है।