Advertisement

प्रभसिमरन सिंह ने 24 बॉल पर चौके-छक्के ठोककर बनाए 116 रन, VHT में डेडी हंड्रेड जड़कर खटखटाया Team India का दरवाजा

पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने मुंबई के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में डेडी हंड्रेड जड़ते हुए नाबाद 150 रनों की शानदार पारी खेली।

Advertisement
प्रभसिमरन सिंह ने 24 बॉल पर चौके-छक्के ठोककर बनाए 116 रन, VHT में डेडी हंड्रेड जड़कर खटखटाया Team In
प्रभसिमरन सिंह ने 24 बॉल पर चौके-छक्के ठोककर बनाए 116 रन, VHT में डेडी हंड्रेड जड़कर खटखटाया Team In (Prabhsimran Singh Century)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 28, 2024 • 06:05 PM

Prabhsimran Singh Century: भारत में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेली जा रही है जहां शनिवार, 28 दिसंबर को पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने मुंबई के खिलाफ डेडी हंड्रेड जड़ते हुए नाबाद 150 रनों की शानदार पारी खेली। इस 24 साल के बल्लेबाज़ ने ये सेंचुरी ठोककर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 28, 2024 • 06:05 PM

दरअसल, VHT टूर्नामेंट का 45वां मुकाबला मुंबई और पंजाब की टीमों के बीच ADSA रेवले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जहां प्रभसिमरन सिंह ने मुंबई के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई कर दी। इस मैच में प्रभसिमरन ने 101 गेंदों पर नाबाद 150 रन बनाए जिसके दौरान उनके बैट से 14 चौके और 10 गज़ब के छक्के देखने को मिले।

Trending

यानी अपनी पारी में प्रभसिमरन ने सिर्फ चौके-छक्के ठोककर ही 24 बॉल पर 116 रन (56 रन चौके मारकर और 60 रन छक्के जड़कर) जोड़ डाले। खास बात ये है कि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी घोड़े पर सवार दिखा और लगभग 148 के करीब रहा। आपको बता दें कि पंजाब का ये यंग टैलेंट आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए भी अपना जलवा दिखा चुका है।

इतना ही नहीं, उन्होंने भारतीय चयनकर्ताओं को भी प्रभावित किया है जिस वजह से वो बीते समय में इंडिया अंडर-19 टीम और इंडिया ए टीम का भी हिस्सा रहे हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी प्रभसिमरन के आंकड़ें बेहद शानदार हैं। वो 22 फर्स्ट क्लास मैचों की 35 पारियों में अब तक 45.48 की औसत से 1410 रन बना चुके हैं। इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने  38 मैचों की 37 पारियों में 1101 रन जड़े हैं। उनके ये आंकडे़ं देखते हुए ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि आगामी समय में वो जल्दी ही टीम इंडिया की जर्सी में नज़र आ सकते हैं।

29 ओवर में जीता पंजाब, मुंबई को 8 विकेट से रौंदा

गौरतलब है कि इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने मुंबई को 8 विकेट से रौंदते हुए जीत हासिल की। इस मैच में शुरू से ही पंजाब की टीम ने डोमिनेट किया। उन्होंने टॉस तक जीता और फिर पहले गेंदबाज़ी चुनी।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके बाद टीम के स्टार गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह कहर बनकर मुंबई के बल्लेबाज़ों पर बरसे और उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 38 रन देकर 5 विकेट चटका दिये। उनके अलावा कप्तान अभिषेक ने 2 विकेट झटके। सनवीर सिंह, रघू शर्मा और प्रेरिट दत्ता ने भी एक-एक विकेट चटकाए जिसके दम पर उन्होंने मुंबई को 48.5 ओवर में 248 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इसके जवाब में प्रभसिमरन (150*), अभिषेक शर्मा (66) और रमनदीप सिंह (22*) की पारियों के दम पर पंजाब ने सिर्फ 29 ओवर में 249 रनों का लक्ष्य हासिल करके आसानी से 8 विकेट से जीत प्राप्त कर ली।

Advertisement

Advertisement