Prabhsimran Singh Century: भारत में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेली जा रही है जहां शनिवार, 28 दिसंबर को पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने मुंबई के खिलाफ डेडी हंड्रेड जड़ते हुए नाबाद 150 रनों की शानदार पारी खेली। इस 24 साल के बल्लेबाज़ ने ये सेंचुरी ठोककर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है।
दरअसल, VHT टूर्नामेंट का 45वां मुकाबला मुंबई और पंजाब की टीमों के बीच ADSA रेवले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जहां प्रभसिमरन सिंह ने मुंबई के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई कर दी। इस मैच में प्रभसिमरन ने 101 गेंदों पर नाबाद 150 रन बनाए जिसके दौरान उनके बैट से 14 चौके और 10 गज़ब के छक्के देखने को मिले।
यानी अपनी पारी में प्रभसिमरन ने सिर्फ चौके-छक्के ठोककर ही 24 बॉल पर 116 रन (56 रन चौके मारकर और 60 रन छक्के जड़कर) जोड़ डाले। खास बात ये है कि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी घोड़े पर सवार दिखा और लगभग 148 के करीब रहा। आपको बता दें कि पंजाब का ये यंग टैलेंट आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए भी अपना जलवा दिखा चुका है।
PRABHSIMRAN MADNESS IN VIJAY HAZARE TROPHY
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 28, 2024
- 150* runs from just 101 balls including 14 fours & 10 sixes as Punjab chases down 249 runs from just 29 overs against Mumbai, What a knock, Prabh was retained by Punjab Kings for IPL 2025. pic.twitter.com/qaXJ7A3Kru