Advertisement
Advertisement
Advertisement

हैदराबाद को हराकर IPL 2018 के प्लेऑफ में पहुंची कोलकाता नाइट राइडर्स, लिन-कृष्णा बने जीत के हीरो

19 मई, (CRICKETNMORE)। क्रिस लिन (55) के अर्धशतक और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। इस शानदार जीत के साथ कोलकाता ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 19, 2018 • 23:47 PM
Advertisement

केकेआर की जीत के हीरो रहे कृष्णा ने 4 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट हासिल किए, वहीं लिन ने 43 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 55 रन की पारी खेली।

एबी डी विलियर्स की वाइफ हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

Trending


हैदराबाद के लिए सिदार्थ कौल और कार्लोस ब्रैथवेट ने दो-दो, वहीं शाकिब अल हसन औऱ ने एक विकेट हासिल किया। 

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम की शुरुआत शानदार रही। लिन और सुनील नरेन की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 3.4 ओवर में 52 रन जोड़ डाले। सुनील के पवेलियन लौटने के बाद लिन ने रॉबिथ उथप्पा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़े।  

सुनील ने 10 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 29 और उथप्पा ने 34 गेंदों में तीन चौकों और 2 छक्कों की मदद से 45 रन की पारी खेली।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने शिखव धवन (50) और श्रीवत्स गोस्वामी (36)  की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए।



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS