धोनी नहीं, सुऱेश रैना ने इस दिग्गज क्रिकेटर को दिया टीम इंडिया में धमाकेदार वापसी का श्रेय
17 मई, (CRICKETNMORE)। मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना ने दो साल बाद साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान टीम इंडिया में वापसी की। जिसका कारण उनका घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन फॉर्म और यो-यो टेस्ट पास करना
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में सुरेश रैना ने बताया कि टीम इंडिया से बाहर रहते हुए अपने बुरे समय में बंगाल के खिलाफ खेली गई शतकीय पारी ने सबकुछ हबल दिया। रैना ने कहा “ वह एक महत्वपूर्ण पारी (126 बनाम बंगाल) थी। मैं अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहा था और ज्यादा रन नहीं बना पाया था। मैं पहली और दूसरी गेंद पर आउट हो रहा था, तो बंगाल के खिलाफ कोलकाता के खिलाफ शतक सही समय पर आया और काफी सुखद रहा।”
रैना ने अपनी शानदार वापसी का श्रेय सौरव गांगुली को देते हुए कहा, “ बंगाल के खिलाफ मैच के बाद मैं और हरभजन सिंह डीनर के लिए सौरव गांगुली के घर गए थे। हमनें इस दौरान चर्चा की कैसे दादा ने साल 206 में टीम इंडिया में वापसी की थी। मैं भी उसी तरह की परिस्थिति में था। दादा के साथ बातचीत मेरे लिए बहुत फायेदमंद और लकी साबित हुई।
Trending