SRH के बाद ट्रैविस हेड अब इस टीम के लिए खेलेंगे, T20 World Cup के बाद शुरू होगा टूर्नामेंट
ट्रैविस हेड (Travis Head) अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket 2024) में वॉशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। यह टूर्नामेंट टी-20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद 4 जुलाई से शुरू होगा। ...
हेड मौजूदा आईपीएल मे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए खेल रहे हैं। बता दें कि फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में आराम दिया गया था। लेकिन उसके बाद वह लगातार 4 महीने तक क्रिकेट खेले हैं। आईपीएल से पहले वह न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का हिस्सा थे, अब आईपीएल और फिर टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। बता दें कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा, जिसकी शुरूआत 1 जून से होगी और फाइनल 29 जून को होगा।
बता दें एक हफ्ते पहले ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ही वॉशिंगटन फ्रीडम टीम के साथ जुड़े हैं। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कोई इंटरनेशनल सीरीज नहीं खेलनी है, इंग्लैंड दौरे पर सितंबर से पहले।
Trending
up, fans!
— Washington Freedom (@WSHFreedom) April 14, 2024
is here to turn up the heat for #WashingtonFreedom
Welcome to your new home, mate! #MLC2024 #TravisHead pic.twitter.com/nyQIxz6jzw
हेड और स्मिथ वॉशिंगटन फ्रीडम टीम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में खेलेंगे, जो फ्रेंचाइजी के नए होड कोच बने हैं। ग्रेग शिपर्ड की जगह पोंटिंग ने यह जिम्मेदारी संभाली है।
हाल ही में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र भी वॉशिंगटन फ्रीडम टीम में शामिल हुए हैं। इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन से बतौर विदेशी खिलाड़ी मार्को यान्सेन और अकील होसैन को रिटेन किया था।
Also Read: Live Score
हेड और स्मिथ के अलावा इस टूर्नामेंट में एडम ज़ाम्पा (लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स), स्पेंसर जॉनसन (नाइट राइडर्स) और टिम डेविड (एमआई न्यूयॉर्क) भी खेलेंगे।