डेविड मिलर ने आईपीएल में फ्लॉप होने के बाद वर्ल्ड कप को लेकर दिया बड़ा बयान
कोलकाता, 21 मई (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम बल्लेबाज डेविड मिलर को उम्मीद है कि आईपीएल के खराब प्रदर्शन को भुलाकर वह इंग्लैंड में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 29 वर्षीय मिलर ने आईपीएल...
वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को अपना पहला मैच मेजबान इंग्लैंड से और फिर पांच जून को भारत के साथ खेलना है। साउथ अफ्रीकी टीम आठवीं बार वर्ल्ड कप खेल रही है लेकिन अब तक उसका खिताब तक पहुंचने का सपना पूरा नहीं हो सका है।
मिलर ने आईपीएल में विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर कहा कि इससे उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और वह वर्ल्ड कप जैसे अहम आयोजन में अपनी टीम के लिए ढेरों रन बनाएंगे।
Trending
उन्होंने कहा, "वह (कोहली) अपने प्रदर्शन में बहुत निरंतरता रखते हैं। वह दुनिया को सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं।"
आईपीएल में रविचंद्रन अश्चिन की कप्तानी में खेलने वाले मिलर ने अश्विन की भी तारीफ करते हुए कहा, "उन्हंच खेल के बारे में अच्छी समझ है। वह टीम को प्रेरित भी करते हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छा किया है।"