विराट कोहली ने रचा इतिहास, बतौर कप्तान विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
24 फरवरी, (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के दौरे पर एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली एक विदेशी दौरे पर बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन (तीनों फॉर्मेट को मिलाकर) बनाने का कीर्तिमान
बता दें रनमशीन कोहली चोट के कारण तीसरा टी20 मैच नहीं खेल पाए, वरना यह आंकड़े औऱ बेहतर हो सकते थे।
Trending
इससे पहले बतौर कप्तान एक विदेशी दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ के नाम था। स्मिथ ने साल 2003 में इंग्लैंड दौरे पर 13 पारियों में 803 रन बना पाए थे। हालांकि यह सिर्फ टेस्ट और वनडे सीरीज में ही बने थे।
Virat Kohli ends South Africa tour with 871 runs (in 14 inns) - the most by any captain on an away tour (all 3 International formats combined).
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) February 24, 2018
Prev highest: 803 by Graeme Smith (13 inns) on England tour of 2003. #KingKohli