रविचंद्रन अश्विन की टीम के खिलाफ शाहरुख खान ने तूफानी पचासा जड़कर मचाया धमाल, 2 बार स्टेडियम के बाहर मारा SIX,देखें Video
लाइका कोवई किंग्स के कप्तान और ऑलराउंडर शाहरुख खान(Shahrukh Khan) ने रविवार (21 जुलाई) को तिरुनेलवेली में रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रेगन्स के खिलाफ खेले गए तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 के...
शाहरुख ने पहले पी विग्नेश द्वारा डाले गए पारी के 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर गेंदबाज के ऊपर से 95 मीटर लंबा छक्का जड़ा। फिर 16वां ओवर करने आए सुबोथ भाटी और उस ओवर की आखिरी गेंद पर शाहरुख ने वाइड लॉन्ग ऑन क्षेत्र में बड़ा छक्का मारा। इन दोनो ही शॉट में गेंद स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी।
हालांकि शाहरुख की पारी बेकार गई क्योंकि किंग्स को इस मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
Trending
— FanCode (@FanCode) July 22, 2024
Shahrukh Khan knocked it out of the park TWICE enroute his 25 ball 51* for Kovai in yesterday's #TNPL action. #TNPLonFanCode @shahrukh_35 pic.twitter.com/mPnoNcueDD
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद किंग्स की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जिसमें शाहरुख के अलावा साईं सुदर्शन ने 33 रन और अतीक उर रहमान ने नाबाद 29 रन की पारी खेली।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
इसके जवाब में ड्रेगन्स की टीम ने 4 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। बाबा इंद्रजीत ने 49 गेदों में नाबाद 96 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के जड़े। बाबा को उनकी विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा शिवम सिंह ने 36 रन बनाए।