टीम इंडिया से हार के बाद ये क्या बोल गए बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम
कोलंबो, 19 मार्च (CRICKETNMORE)| भारत के खिलाफ निदास ट्रॉफी के फाइनल में मात खाने के बाद भी बांग्लादेश टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम काफी सकारात्मक हैं और उन्होंने कहा है कि अब उनकी टीम के पास टी-20 में भी वही
बांग्लादेश ने इस सीरीज में दो बार श्रीलंका को मात दी थी। जिसमें से एक मैच में मुश्फिकुर रहीम ने अर्धशतकीय पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
उन्होंने कहा, "हमने बताया है कि हम टी-20 में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। हमारे पास अभी भी सुधार करने के लिए काफी कुछ है। हमारे शीर्ष बल्लबाजों को अंत तक खेलना होगा। हमने दो मैच अच्छे से खत्म किए।"
Trending
उन्होंने कहा, "हमारे गेंदबाजों को पावरप्ले में विकेट लेने होंगे। हमें डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। हम भारत की औसत से पीछे थे। हमने अब टी-20 में अच्छा आत्मविश्वास हासिल कर लिया है, जैसी की हमने टेस्ट और टी-20 में हासिल किया है।"