Advertisement

यशस्वी जायसवाल इतिहास रचने से 1 रन दूर, विराट कोहली और सुनील गावस्कर का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका

भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के पास इंग्लैंड के खिलाफ 7 मार्च से धर्मशाला में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट में कई महारिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। जायसवाल ने पहले चार टेस्ट मैच की 8...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 03, 2024 • 23:48 PM
यशस्वी जायसवाल इतिहास रचने से 1 रन दूर, विराट कोहली और सुनील गावस्कर का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका
यशस्वी जायसवाल इतिहास रचने से 1 रन दूर, विराट कोहली और सुनील गावस्कर का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका (Image Source: Google)
Advertisement

बतौर भारतीय एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन

जायसवाल अगर इस मैच में 120 रन बना लेते हैं तो एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।  फिलहाल यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है, जिन्होंने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के 4 टेस्ट की 8 पारियों में 774 रन बनाए थे।

Trending


कोहली का विराट रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर

जायसवाल 1 रन बनाते ही इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पछाड़ गेंदे। कोहली ने 2016-17 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के 5 टेस्ट की 8 पारियों में 655 रन बनाए थे। 

इसके अलावा एक छक्का जड़ते ही भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली और सुनील गावस्कर को पीछे छोड़कर 14वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। इस फॉर्मेट में जायसवाल, कोहली औऱ गावस्कर के नाम 26-26 छक्के दर्ज हैं। 

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 3-1 से आगे है। हैदराबाद में हुए पहले मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और विशाखापत्तनम, राजकोट औऱ रांची में हुए मुकाबले जीते। 



Cricket Scorecard

Advertisement