SL vs ZIM: जिम्बाब्वे ने किया कमाल, इन 2 खिलाड़ियों के दम पर श्रीलंका को दूसरे T20I में दी मात
Sri Lanka vs Zimbabwe 2nd T20I: ल्यूक जोंग्वे (Luke Jongwe) के ऑलराउंड प्रदर्शन औऱ क्रेग एर्विन (Craig Ervine) के अर्धशतक के दम पर जिम्बाब्वे ने मंगलवार (16 जनवरी) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे...
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद श्रीलंकाई टीम की शुरूआत खराब रही। पहले पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा औऱ सदीरा समरविक्रमा 27 रन के कुल स्कोर तक आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद चरिथ असलंका औऱ एंजेलो मैथ्यूज ने मिलकर पारी को संभाला औऱ पांचवें विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की। असलंका ने 39 गेंदों में 69 रन औऱ मैथ्यूज ने 51 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए। जिसकी बदौलत श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए।
जिम्बाब्वे के लिए ल्यूक जोंग्वे और ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2-2 विकेट, वेलिंग्टन मसाकाद्जा औऱ रिचर्ड नगारवा ने 1-1 विकेट लिया।
Trending
Zimbabwe chased down 20 runs in last over to win the second T20I #SLvZIM #Cricket #Srilanka #Zimbabwe pic.twitter.com/yjM1vIudhI
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 16, 2024
इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने एक गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। ओपनिंग बल्लेबाज एर्विन ने 54 गेंदों में 70 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा जोंग्वे ने 12 गेंदों में नाबाद 25 रन और ब्रायन बेनेट ने 20 गेंदों में 25 रन बनाए। जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रन चाहिए थे, जो 5 गेंदों में ही बन गए।
Also Read: Live Score
श्रीलंका के लिए महीश तीक्षणा और दुश्मंथा चमीरा ने 2-2 विकेट, वहीं दिलशान मदुशंका और कप्तान वानिंदु हसरंगा ने 1-1 विकेट चटकाया।