Advertisement

क्या टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं दिखेगी जिम्बाब्वे ? युगांडा से हार के बाद बढ़ी मुश्किलें

ऐसा हो सकता है कि 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में आपको जिम्बाब्वे की टीम खेलती हुई ना दिखे क्योंकि युगांडा के खिलाफ हार ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav November 27, 2023 • 11:00 AM
Advertisement

अगर जिम्बाब्वे और युगांडा के बीच हुए मैच की बात करें तो युगांडा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिम्बाब्वे की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने दूसरी ही गेंद पर पर तदिवानाशे मारुमानी को खो दिया। जिम्बाब्वे के लिए इनोसेंट काया और सीन विलियम्स के बीच 43 रनों की साझेदारी हुई जिसने उनकी गाड़ी को पटरी पर लाने का काम किया।

Also Read: Live Score

Trending


इसके बाद कप्तान सिकंदर रजा ने 48 रनों की पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए नतीजा जिम्बाब्वे अंततः अपने 20 ओवरों में 136/7 रन ही बना सका। युगांडा के लिए, दिनेश नाकरानी चार ओवरों में 14 रन देकर 3 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। इसके बाद जब युगांडा की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो युगांडा ने भी दो शुरुआती विकेट खो दिए, लेकिन उसके बाद अच्छी साझेदारी हुई जिसने उनकी जीत की नींव रख दी। युगांडा के लिए, अल्पेश रमजानी और रियाज़त अली शाह ने क्रमशः 40 और 42 रन बनाए, जिससे टीम 19.1 ओवर में पांच विकेट शेष रहते 137 रन के लक्ष्य तक पहुंच गई। युगांडा के शाह को उनके 42 रन, तीन ओवर में 1/29 और एक कैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।



Cricket Scorecard

Advertisement