Advertisement

लेकिन ये सच, 1 गेंद पर बने 77 रन

क्रिकेट हमेशा से अनिश्चितता का खेल रहा है लेकिन अनिश्चितता के इस खेल में कभी – कभी ऐसी घटना घट जाती है जिसकी कल्पना करना मुश्किल होता है। क्रिकेट में जब कभी भी 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनानें

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 02, 2016 • 21:00 PM
()
Advertisement

क्रिकेट हमेशा से अनिश्चितता का खेल रहा है लेकिन अनिश्चितता के इस खेल में कभी – कभी ऐसी घटना घट जाती है जिसकी कल्पना करना मुश्किल होता है। क्रिकेट में जब कभी भी 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनानें की बात की जाती है तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रवि शास्त्री और गैरी सोबर्स और इंटरनेशनल क्रिकेट में गिब्स और युवराज के द्वारा लगाए गए 6 गेंद पर 6 छक्के तो इसके अलावा आईपीएल के पहले सीजन में गेल के 1 ओवर में 37 रन वाला मुकाबला याद आता है।

लेकिन क्या आपको पता है कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक गेंदबाज ने 1 ओवर में 77 रन लुटाए हैं। सुनने में ये थोड़ा अटपटा तो लगता है लेकिन ये सच है। न्यूजीलैंड के गेंदबाज बर्ट वांस ने 20 फरवरी 1990 को क्राइस्टचर्च में हुए मुकाबले में 1 ओवर 77 रन देकर एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Trending


आईए हम बतातें हैं उस एक ओवर के बारे में ►

शेल ट्रॉफी के फाइनल में कैंटरबरी और वेलिंग्टन की टीम आमने – सामने थी। मैच के अंतिम दिन कैंटरबरी को जीत के लिए 291 रन की दरकार थी लेकिन कैंटरबरी के 8 विकेट 196 रन पर पवेलियन जा चुके थे। ऐसे में कैंटरबरी की टीम मैच को ड्रा करने के लिए खेल रही थी । मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए ली जर्मन और रॉजर फोर्ड टिके हुए थे। मैच खत्म होने में 2 ओवर शेष थे ऐसे में दोनों बल्लेबाजों को हार टालने के लिए किसी भी तरह से 2 ओवर निकालने थे।

जब एक ओवर में पड़े 77 रन►

दोनों टीमों के लिए मैच को बचाना था एक तरफ कैंटरबरी की टीम मैच को ड्रा करने की सोच रही थी तो वहीं वेलिंग्टन किसी भी तरह 2 विकेट चटकाकर मैच को जीतने की चाह में थी। ऐसे में वेलिंग्टन की टीम ने रणनीति बनाकर बर्ट वांस को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया जिसने इससे पहले कभी भी गेंदबाजी नहीं की थी। बर्ट वांस एक बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल थे लेकिन रणनीति के तहत वांस को गेंदबाजी के लिए कहा गया ताकि बल्लेबाज नौसखिए गेंदबाज पर जोखिम भरे शॉट खेलने की कोशिश करें और आउट हो जाए।

स्ट्राइक पर बल्लेबाज ली जर्मन थे जो 75 रन बनाकर खेल रहे थे। जब बर्ट वांस गेंदबाजी आक्रमण पर आए तो उस समय कैंटरबरी को 96 रन की जरूरत थी और गेंदें 12 शेष थी। बर्ट ने अपनी गेंदबाजी शुरु की लेकिन पहली 17 गेंद बर्ट ने की वो सभी गेंद नोबॉल थी केवल दूसरी बॉल बर्ट ने सही फेंकी थी, इसी दौरान ओवर की छठी गेंद पर ली जर्मन ने अपना शतक पूरा कर लिया।

बर्ट की पूरे 1 ओवर में कुल 77 रन बने जिसमें केवल 3 सिंगल्स रन बने और साथ ही 8 छक्के के अलावा 6 चौके भी शामिल थे। बर्ट वांस की ओवर में ली जर्मन ने 70 रन बनाए तो ली जर्मन के साथी बल्लेबाज फॉर्ड ने 2 गेंदों का सामना कर 5 रन बनाए। बर्ट वांस की इस ओवर में 2 नोबॉल पर कोई  रन नहीं बन पाया था।

इस मैच में स्कोरबॉर्ड को अपडेट करने में इतनी कंफ्यूजन पैदा हुई की अंपायर के लिए यह समझ पाना इतना मुश्किल हो गया कि बर्ट के ओवर को 1 गेंद शेष रहते ही समाप्त करना पड़ा। इस कंफ्यूजन भरे माहौल के बाद अंतिम ओवर में कैंटरबरी को जीत के लिए 18 रन बनानें थे तो गेंदबाजी के लिए इवान ग्रे आए। ली जर्मन ने पहली पांच गेंद पर 17 रन बना लिए लेकिन अंतिम गेंद पर जर्मन 1 रन बनानें से चुक गए जिसके कारण यह मैच ड्रा पर खत्म हुआ।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS