तिलक वर्मा ने 41 गेंदों में शतक ठोककर मचाया कोहराम, रोहित शर्मा- सूर्यकुमार यादव सबके रिकॉर्ड हो गए ध्वस्त
भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने शुक्रवार (15 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए चौथे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में अपनी तूफानी पारी से धमाल मचा दिया। नंबर 3 पर बल्लेबाजी
भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने शुक्रवार (15 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए चौथे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में अपनी तूफानी पारी से धमाल मचा दिया। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक ने 47 गेंदों में नाबाद 120 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 10 छक्के जड़े। उनका यह सीरीज का लगातार दूसरा शतक था औऱ इसके साथ की तिलक के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गए।
तोड़ा सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड
Trending
तिलक ने पारी के दौरान 41 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सूर्यकुमार यादव (45 गेंद) को पछाड़कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उनसे आगे रोहित शर्मा (35 गेंद) औऱ संजू सैमसन (40 गेंद) हैं।
एक सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के
भारत के लिए एक द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज या टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड तिलक ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 छक्के जड़े। उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर संजू सैमसन हैं, जिन्होंने इस सीरीज में ही 19 छक्के जड़े।
Most sixes for India in a T20I series
— Kausthub Gudipati (@kaustats) November 15, 2024
20 - Tilak Varma v SA, 2024*
19 - Sanju Samson v SA, 2024*
15 - Rohit Sharma in T20 WC, 2024
13 - Virat Kohli v WI, 2019
BOTH the top-2 are in current series!!!
And it includes all tournaments too.#SAvIND
एक द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन
तिलक ने इस सीरीज में 4 पारियों में 140 की औसत और 198.58 की स्ट्राईक रेट से 280 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल हैं। इसके साथ ही वह भारत के लिए एक द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
ऐसा करने वाले के तीसरे खिलाड़ी
तिलक एक द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में दो शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी (पूर्ण सदस्य देश) बन गए हैं। उनसे अलावा इंग्लैंड के फिलिप सॉल्ट ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ औऱ संजू सैमसन ने इस सीरीज में ही दो शतक जड़ने का कारनामा किया। बता दें कि सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी-20 में तिलक ने 56 गेंदों में नाबाद 107 रन बनाए थे।
Players with 2 centuries in a T20I series (full members)
— Kausthub Gudipati (@kaustats) November 15, 2024
Phil Salt v WI, 2023
Sanju Samson v SA, 2024
Tilak Varma v SA, 2024
2 of the 3 cases happened TODAY!!! pic.twitter.com/1MrxNJYFQU
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मुकाबले में तूफानी शतक के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच औऱ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।