IND vs SA,फ्लैशबैक: जब 14 दिन के अंदर भारत- साउथ अफ्रीका के बीच हुई थी दो टेस्ट सीरीज
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में पहली टेस्ट सीरीज जीतने के 14 दिन के अंदर ही भारतीय टीम एक और टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका पहुंची थी। साउथ अफ्रीका में भारत की यह दूसरी टेस्ट सीरीज थी। हालांकि
तीसरा टेस्ट, 16 से 20 जनवरी 1997, जोहनसबर्ग
तीसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीता और सीरीज में पहली बार पहले बल्लेबाजी करने उतरी और राहुल द्रविड़ (148) के शानदार शतक और सौरव गांगुली (73) के अर्धशतक के दम पर पहली पारी में 410 रन बनाए। इसके जवाब में मेजबान साउथ अफ्रीका ने शोन पोलाक के सर्वाधिक 79 के दम पर 321 रन बनाए।
Trending
89 रनों की बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय़ टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। राहुल द्रविड़ (81), सौरव गांगुली ( 60) और नयन मोंगिया (50) ने अर्धशतक जड़ा।
356 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए और मैच ड्रॉ करा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली।