What Is A Player Trade: आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले रविवार को सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी है। इसके बाद टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड देखने को मिला, हार्दिक पांड्या कैश डील में गुजरात टाइटंस से वापस अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में लौट गए। आइए जानते हैं आईपीएल प्लेयर ट्रेड होता, इसके क्या नियम हैं।
प्लेयर ट्रेड क्या होता है और कब हो सकता है?
जब एक खिलाड़ी एक आईपीएल फ्रेंचाइजी से जिसने उसे खरीदा होता है उससे ट्रेडिंग विंडो के दौरान दूसरी फ्रेंचाइजी में जाता है। एक ट्रेड में दो तरह से होती है, कैश डील या फिर खिलाड़ी के बदले खिलाड़ी। आईपीएल के नियमों के अनुसार प्लेयर ट्रेडिंग विंडो एक सीजन के खत्म होने के एक महीने बाद खुलती है और ऑक्शन के एक हफ्ते तक खेली रहती है। फिर ऑक्शन के बाद अगले सीजन के शुरू होने से एक महीने पहले तक ट्रेडिंग विंडो खुली रहती है। मौजूदा ट्रेडिंग विंडो 12 दिसंबर तक खुली हुई है, क्योंकि ऑक्शन 19 दिसंबर को होना है। फिर 20 दिसंबर से आईपीएल 2024 की शुरूआत से एक महीने पहले तक खेली रहेगी।