IND vs AUS 3rd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा मुकाबला बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में आज यानी मंगलवार 28 नवंबर को शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस टी20 सीरीज में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया 2-0 से पीछे हैं और तीसरे मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के 6 खिलाड़ी टी20 सीरीज पूरी होने से पहले ही वापस अपने घर लौटने वाले हैं। ये सभी खिलाड़ी वर्ल्ड कप में शामिल थे जिस वजह से अब उन्हें छुट्टी मिल गई है। ऑस्ट्रेलिया वापस लौटने वाले खिलाड़ियों में एडम जम्पा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोस इंगलिस और सीन एबॉट शामिल हैं। खबरों के अनुसार माना जा रहा है कि एडम जम्पा और स्टीव स्टीव गुवाहाटी मैच से पहले ही अपने घर लौट चुके हैं।
वहीं मार्कस स्टोइनिस, जोस इंगलिस, सीन एबॉट और मैक्सवेल भी जल्द ऑस्ट्रेलिया लौटने के लिए उड़ान भरेंगे। ये भी जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलिया टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। मैथ्यू वेड की कप्तानी वाली टीम में अब विकेटकीपर बैटर जोश फिलिप और बिग-हिटर बेन मैकडरमॉट शामिल हो चुके हैं, जो आज रात के तीसरे टी20 के लिए उपलब्ध हैं।